Actress Mansi Srivastava, who made her mark with the TV serial Kundali Bhagya, has got engaged. Mansi has got engaged to her boyfriend Kapil Tejwani. Mansi and Kapil's engagement pictures are going viral on social media. Mansi herself has shared the romantic pictures of the engagement on her Instagram account.
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) की सगाई हो गई है. मानसी ने अपने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी (kapil Tejwani) से सगाई कर ली है. मानसी और कपिल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सगाई की रोमांटिक तस्वीरें खुद मानसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
#Mansisrivastava #Engagement